Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्यक्रम के महत्व तथा नालसा की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी जानकारी
प्रयागराज, 02 जून (हि.स.)। प्रभारी जनपद न्यायाधीश मनराज सिंह ने साेमवार काे बारह जनपदों के विधि छात्र-छात्राओं का समर इंटर्नशिप कार्यक्रम (जोनल) प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी लोक अदालत रविकांत, प्रेम बहादुर सिंह स्पेशल सी0जे0एम0, शशि कुमार एसीजेएम, मृत्युंजय कुमार एसीजेएम व अन्य अधिकारी के साथ-साथ बारह जनपदों के विधि छात्र-छात्राएं व प्रयागराज के समस्त विधि कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ, कर्मचारीगण व समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल उपस्थित रहे।
समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम ने समस्त विधि छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप कार्यक्रम के महत्व तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल विकास गुप्ता, डिप्टी के लीगल डिफेंस काउंसिल, गौरव सिंह, लवलेश कुमार त्रिपाठी ने भी विधि छात्रों को विधि विषयों पर व्याख्यान दिया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि यह कार्यक्रम 30 जून को समाप्त होगा। जिसमें 12 जनपदों के विधि छात्र-छात्राएं विधि से सम्बंधित सभी विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा उसके अंतर्गत प्रोजेक्ट तैयार करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र