Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 19 जून (हि.स.)। जनपद पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। पूर्व में जारी अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों व दावों का परीक्षण कर 16 जून को विकास भवन में जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान की उपस्थिति में सुनवाई की गयी थी, जिसमें पात्र आपत्तियों का समाधान करते हुये आज अंतिम सूची जारी की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुये यह पूरी प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा में पूर्ण की है। सूची के प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायतों से लेकर जिला पंचायत स्तर तक आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो गयी है।
16 जून को कुल 389 आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिसमें प्रमुख पद के सापेक्ष 12, सदस्य जिला पंचायत के सापेक्ष 34, सदस्य क्षेत्र पंचायत के सापेक्ष 118, प्रधान पद के सापेक्ष 225 आपत्तियां शामिल थी। आपत्तियों का समाधान करते हुए अंतिम सूची जारी कर दी गयी है। अंतिम सूची सभी विकासखंडों, जिला पंचायतीराज कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय में चस्पा कर दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह