Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 17 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के माजरा थाना क्षेत्र में कथित अपहरण के एक मामले में सोमवार को बड़ा मोड़ आ गया। युवती ने अदालत में दिए बयान में यह स्पष्ट किया कि वह युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी और शादी या जबरदस्ती नहीं हुई है। नाहन में कोर्ट के बयान के बाद अदालत के निर्देश पर पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। युवती को बरामद करने के बाद वन स्टॉप सेंटर में पुलिस सुरक्षा में रखा गया था। फ़िलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध जारी रहेंगे। माजरा थाना में करीब 100 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती है, जिन्हे लगातार गश्त के आदेश है। पुलिसकर्मियों पर हमले में गिरफ्तार चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी नेपुष्टि करते हुए बताया कि युवती ने अदालत में साफ कहा कि जिस युवक के साथ वह गई थी, वो उसका पुराना दोस्त है। एसपी के मुताबिक युवती ने कोर्ट में बताया है कि उसने अपनी इच्छा से उसके साथ घर छोड़ा था। युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों ने शादी नहीं की है साथ ही उसके साथ न ही किसी तरह की जबरदस्ती या गलत हरकत हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवती के बयान के आधार पर अब मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी नेगी ने यह भी कहा कि 13 जून को गांव में हिंसा की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। इस दौरान हुई पत्थरबाजी, पुलिस पर धारदार हथियार से हमले और शांति भंग करने जैसे मामलों में सीसीटीवी फुटेज व अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर