Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पांच पंचायतों में सरपंच और एक में पंच पद के लिए हुआ मतदान
-सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चला मतदान, मतदान केंद्र पर ही हुई मतगणना
गुरुग्राम, 15 जून (हि.स.)। जिले में रविवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नुनेरा, बाईखेड़ा, रानीका सिंघोला, पलासोली और रहनवा पंचायतों में सरपंच पद के लिए तथा सैदपुर मोहम्मदपुर पंचायत के वार्ड 8 में पंच पद के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से चली। सभी 7 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला और कई स्थानों पर महिला एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। मतदान संपन्न होते ही सभी केंद्रों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई और परिणाम वहीं घोषित कर दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतया शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर ने बताया कि उपचुनाव में ग्राम पंचायत नुनेरा में आशमीना, बाईखेड़ा में भूपेंद्र सिंह, रानीका सिंघोला में प्रीति रानी, पलासोली में अनिता और रहनवा में रामबीर सिंह को सरपंच पद का विजेता घोषित किया गया। इसी प्रकार सैदपुर मोहम्मदपुर पंचायत के वार्ड 8 में पंच पद के लिए जय किशन विजेता बने।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर