Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


हरिद्वार, 15 जून (हि.स.)। हाथियों का घर और बाघों का अभयारण्य कहे जाने वाले राजाजी टाइगर रिजर्व को आज से पर्यटको के लिए बंद कर दिया जाएगा। हर वर्ष पंद्रह नवम्बर को पार्क सैलानियों के लिए खोला जाता है। सात माह गतिमान रहने के बाद पंद्रह जून के दिन इसे बंद किया जाता है।
राजाजी पार्क के निदेशक कोको रोसे के अनुसार आज देर शाम विधिवत गेटों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार जहां पर्यटक संख्या बढ़ी है,जिससे उम्मीद है कि सभी गेटो के राजस्व मे भी रिकॉर्ड बनेगा।
मानसून सीजन के चलते यह निर्णय लेना पड़ता है, मानसून के दौरान घनी झाड़िया व खराब सफारी ट्रैको के चलते कई समस्याएं होती है, जिस कारण इसे बंद किया जाता है।
राजाजी टाइगर रिजर्व मे जंगल सफारी की बात करें तो चीला, मोतिचूर, रानीपुर व मोहण्ड प्रमुख पर्यटन केंद्र है। इस बार शुरुआत में पर्यटन धीमा था, मगर सीजन के अंत आते आते यहां सभी गेटों पर जम कर सैलानी पंहुचे। वीकेंड पर सबसे ज्यादा भीड़ चीला, मोतिचूर व चीलावली रेंज स्थित मोहण्ड गेट पर देखने को मिली। रानीपुर गेट में भी इस बार ज्यादा सैलानी नजर आये। भीषण गर्मी के बीच लगातार वन्यजीवों की साइटिंग होने से भीड़ मे इजाफा हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला