Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


हरिद्वार, 14 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तहत राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा हरिद्वार जनपद के लक्सर, रुड़की और भगवानपुर ब्लॉकों में भव्य योग शिविर एवं आरोग्य मेलों का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
लक्सर ब्लॉक में प्रभारी अधिकारी डॉ. अश्वनी कौशिक ने योग के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग आत्मा, मन और शरीर की शुद्धि की प्रक्रिया है, जो मानसिक संतुलन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। आयोजन में कई गणमान्य अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहे।
रुड़की ब्लॉक में डॉ. आरती पाठक के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लुबना राव ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताया। डॉ. पाठक ने कहा कि योग मानसिक स्वास्थ्य के लिए अमृत समान है।
भगवानपुर ब्लॉक में डॉ. नवीन दास के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने योग को समग्र चिकित्सा पद्धति बताते हुए इसके नियमित अभ्यास पर जोर दिया।
इन आयोजनों का उद्देश्य योग के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना था, जिसे लोगों ने उत्साहपूर्वक अपनाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला