Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


रुड़की, 14 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रुड़की में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के एनसीसी कैडेट्स ने स्वैच्छिक रक्तदान कर एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
महा रक्तदान शिविर का आयोजन दे हेल्पिंग हैंड संस्था के अध्यक्ष नौशाद हाशमी द्वारा किया गया, जबकि इसका प्रायोजन होटल सचिन इंटरनेशनल की चेयरपर्सन पूजा गुप्ता द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 223 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी देहात (हरिद्वार) शेखर चंद सुयाल एवं समाजसेवी सचिन गुप्ता उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने रक्तदान कर रहे एनसीसी कैडेट्स के इस सेवा भाव की मुक्तकंठ से सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसपी देहात ने अपने उद्बोधन में युवाओं को जीवनभर नियमित रूप से रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया और रक्तदान से जुड़े शारीरिक एवं सामाजिक लाभों के बारे में जानकारी दी।
होटल सचिन इंटरनेशनल की चेयरपर्सन पूजा गुप्ता ने कहा कि “मानवता की सेवा ही मनुष्य का सच्चा धर्म है। रक्त कोई कृत्रिम वस्तु नहीं है, यह केवल एक मनुष्य द्वारा दूसरे मनुष्य को दिया जाने वाला जीवनदायी उपहार है।”
इस अवसर पर दे हेल्पिंग हैंड संस्था के अध्यक्ष नौशाद हाशमी ने एनसीसी कैडेट्स की सामाजिक सेवा में सक्रियता की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार के जनसेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा और कैडेट्स की सहभागिता में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी रवि कपूर की विशेष भूमिका रही। रक्तदान शिविर की संपूर्ण निगरानी केएलडीएवी पीजी कॉलेज, रुड़की के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) नवीन कुमार द्वारा की गई, जो इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी रहे।
दी हेल्पिंग हैंड संस्था से सचिव रियासत अली, सरफराज, रहमान, सुशील, पूजा, अकरम, अखलाक, इनाम, खुशी अब्बासी, शावेज, बीएल शर्मा, अजय कुमार, निशांत फातिमा समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।
रक्तदान करने वालों में सहयोग देने वाले एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार, लेफ्टिनेंट रामकुमार, लेफ्टिनेंट संजय कसाना, डॉ. संतोष कुमार शर्मा, पूर्व बीएचएम सत्येंद्र सिंह एवं एनसीसी कैडेट्स गौरी त्यागी, दिव्या कठैत, येशी, सलोनी, प्रांजल, सिया रावत, अक्षनंदा चंदेल, प्रिया, प्रशांत गिरी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन रुड़की ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉ. अखिल सैनी एवं उनकी अनुभवी टीम की निगरानी में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Saini