Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 13 जून (हि.स.)। भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने पूर्व एसपी शिमला संजीव गांधी के खिलाफ शुक्रवार को धर्मशाला न्यायालय में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है। गौर हो कि बीते माह सुधीर शर्मा ने एसपी शिमला संजीव गांधी को मानहानि मुकदमे को लेकर लीगल नोटिस भेजा था।
सुधीर शर्मा ने यह कदम पूर्व में एसपी शिमला द्वारा उनके खिलाफ मीडिया में की गई बयान बाजी को लेकर उठाया है। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय में विमल नेगी मामले को लेकर चली कार्यवाही को लेकर दिखाया गया वीडियो उनके द्वारा नहीं बल्कि यह उच्च न्यायालय ने मामले की पारदर्शिता को लोगों के सामने रखने के लिए लाइव करवाया था।
उन्होंने कहा एसपी शिमला ने राज्यसभा चुनाव वोटिंग मामले में मुझे इस सारे प्रकरण का मास्टरमाइंड बताना मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास मेरे खिलाफ सबूत थे तो उन्होंने फिर एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की, क्यों मुझे इन्वेस्टिगेट नहीं किया। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह वही एसपी है जिनकी कारगुजारी की वजह से कांगड़ा में दो एसपी जिले बनाने पड़े थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया