Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 12 जून (हि.स.)। पिछले चार दिन से सूर्य देवता आग उगल रहे हैं। लगातार पड़ रही गर्मी ने जनता को बेहाल कर दिया है। गुरूवार को लगातार चौथे दिन भी पारा 42 डिग्री सेल्सियस रहा। लू व गर्मी लगने की शिकायत लेकर अस्पताल में काफी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने आमजन को गर्मी को देखते हुए विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है।
वहीं दिनोंदिन बढ़ रही गर्मी से एसी मार्केट गुलजार है। लोग कूलर की बजाए एसी खरीदने को ज्यादा त्वज्जो दे रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है। अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।
रात को बिजली कट कर रहे परेशान
दिन में गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो रात के समय लगने वाले बिजली कटों ने आमजन की नींद हराम कर दी है। वहीं तापमान में बढ़ोत्तरी का सीधा असर बिजली सप्लाई पर भी पड़ा है। एसी व कूलरों के चलने से बिजली खपत प्रतिदिन 70 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। ओवरलोड होने की वजह से ट्रांसफार्मरों के फ्यूज भी उडऩे लगे हैं। ऐसे में बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर शिकायत संख्या भी बढ़ गई है।
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें। इस मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू (हीट वेव) लगने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा