Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-नागरिकों की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य की जा रही यह पहल
गुरुग्राम, 12 जून (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम नागरिक सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए शनिवार 14 जून को डूंडाहेड़ा के हनुमान चौक स्थित पार्षद कार्यालय और पालम विहार ब्लॉक-ई स्थित पार्षद कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़े डाटा में सुधार, सेल्फ सर्टिफिकेशन और टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को आसान और त्वरित बनाया जाएगा।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने गुरुवार को जानकारी दी कि यह पहल नागरिकों की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक मौके पर ही अपने दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में सुधार करा सकेंगे, साथ ही वे अपना प्रॉपर्टी डाटा स्वयं प्रमाणित भी कर सकेंगे। इसके अलावा जो नागरिक अपना टैक्स जमा करना चाहते हैं, वे भी इस कैंप में यह प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
कैंप में आने वाले प्रॉपर्टी मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे आधार कार्ड और मालिकाना हक संबंधी दस्तावेजों को पीडीएफ फॉर्मेट में अपने साथ अवश्य लेकर आएं, जिससे प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी या अड़चन न हो। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इस तरह के कैंप का आयोजन एक सकारात्मक प्रशासनिक पहल है, जिससे आम नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। डिजिटल दस्तावेजों को बढ़ावा देना, ऑन-द-स्पॉट सुधार की सुविधा देना और नागरिकों को आधिकारिक जानकारी से लैस करना स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में एक मजबूत कदम है। इन प्रयासों से जहां एक ओर नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कुशलता आएगी। दूसरी ओर नागरिकों में भी टैक्स भुगतान के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर