Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र को खाली कराया
गुरुग्राम, 11 जून (हि.स.)। पटौदी खंड में जमालपुर के बाद एक स्क्रैप के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई। आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक उठता देखा गया। लोगों में दहशत फैल गई। गोदाम में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग की गाडिय़ों मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने आग बुझानी शुरू की। आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कबाड़ के गोदाम में लगी आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रही थी। धुआं और आग के मिश्रण से आसमान में भी भीषण नजारा दिख रहा था। गोदाम में स्क्रैप, रबड़ प्लास्टिक व लकडिय़ां भी पड़ी थी। उनके कारण भी आग काफी भडक़ गई। भीषण गर्मी में सब कुछ सूखा था, इसलिए आग और अधिक तेजी से फैली। फायर ऑफिसर ललित कुमार के मुताबिक पटौदी से पहले जोड़ी-सांपका व जमालपुर के पास पांच एकड़ में यह गोदाम बनाया गया है। फायर ब्रिगेड को दोपहर ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मानेसर व पटौदी से गाडिय़ां आग बुझाने के लिए भेजी गई। आग का विकराल रूप देखकर गुरुग्राम से भी गाडिय़ां आग बुझाने पहुंचीं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर