Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 11 जून (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश करवाने के बहाने लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने बुधवार को खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैन्ट्रल में सेक्टर 86 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जनवरी माह में उसकी बात फेसबुक के माध्यम से इंदु कृष्णा नाम की एक महिला से हुई। जिसने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सअप पर काल की और वेल्थिएस्ट नामक कंपनी में निवेश करने को कहा और अच्छे रिटर्न का लालच भी दिया। इस तरह में उसकी बातों में आकर विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 16 लाख चार हजार 992 रुपए ठगों द्वारा बताये खातो में भेज दिये। जब निवेश किये पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए तेजवन्त सिंह (36) निवासी गांव चौंकीमान जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है, 12वीं पास है तथा एक प्राईवेट कंपनी में ड्राईवरी का काम करता है। जिसने अपना खाता आगे किसी को दिया था। खाते में ठगी के पांच लाख रुपये आए थे। आरोपी को अदालत में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर