Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 27 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है। सोनापुर पुलिस ने एक तीर माफिया को गिरफ्तार किया, जबकि बसिष्ठ पुलिस ने एक आदतन चोर को दबोचा।
पहले मामले में एक तीर (एक तरह का जुआ) माफिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सोनापुर पुलिस ने अभियान चलाकर नज़रुल अली (38) नामक एक तीर माफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
दूसरे मामले में एक आदतन चोर को पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर बसिष्ठ पुलिस ने मृणाल अली (19) नामक एक आदतन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी का सामान बरामद कर जब्त कर लिया गया है। दोनों मामलों में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश