Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सपत्नीक चंबल नदी तट पर स्थित अति प्राचीन श्री बोरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व मंगल की कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन की ग्राम पंचायत दंगवाड़ा स्थित 4000 हजार वर्ष से अधिक प्राचीन बोरेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजन एवं जलाभिषेक पंडित जगदीश शर्मा, नमन शर्मा ने विधि विधान से संपन्न कराया। मुख्यमंत्री ने मन्दिर परिसर मे उपस्थित जन समूह को संबोधित किया और जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह को सभी मांगों को पूर्ण करने के लिये आवश्यक कार्रवाई सुनिशित करने के निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर