Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 14 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ
अरविंद शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता लोकतंत्र के मुख्य स्तंभों
में से एक है। पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और शासन के बीच
सेतु की भूमिका निभाती है। श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के कल्याण कोष स्थापना दिवस
पर शिवाला मस्तनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह विचार व्यक्त
किए।
कैबिनेट मंत्री ने रविवार को कहा कि पत्रकारों की कलम और कैमरा
समाज की पीड़ा, अनियमितताओं और प्रेरक कार्यों को सामने लाकर लोकतंत्र को जीवंत बनाए
रखते हैं। कठिन परिस्थितियों और हर मौसम में पत्रकार सटीक और विश्वसनीय सूचना जनता
तक पहुंचाते हैं, जिससे जनविश्वास मजबूत होता है। इसी भावना के तहत उन्होंने श्रमजीवी
पत्रकार संघ हरियाणा के कल्याण कोष के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की आर्थिक
सहायता देने की घोषणा की और भविष्य में भी सहयोग जारी रखने का भरोसा दिलाया।
डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के
नेतृत्व में हरियाणा सरकार मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
वर्ष 2017 से लागू पेंशन योजना के तहत अब 15 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है।
इसके साथ ही मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को बीमा सुरक्षा, आर्थिक सहायता, आवास
आरक्षण तथा रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उपमंडल और ब्लॉक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया कर्मियों को मान्यता देने की व्यवस्था की है तथा जिला स्तर पर मीडिया केंद्र
स्थापित किए गए हैं। विज्ञापन और भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। सूचना
व्यवस्था के सशक्त होने से निरक्षरता, सामाजिक भेदभाव, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत
जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव संभव है। कार्यक्रम के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर
में भाग लेते हुए मंत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है और पत्रकार केवल खबरों तक सीमित
नहीं, बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस पहल के लिए श्रमजीवी
पत्रकार संघ गोहाना इकाई की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना