Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 14 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में भारतीय थल सेना के हवलदार
के साथ ठगी और जान से मारने की धमकी का मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने दोस्ती में भरोसा जीतकर लंबे
समय तक पैसों की मांग की और धीरे-धीरे लाखों रुपए हड़प लिए।
पीड़ित के अनुसार अब आरोपी लगातार फोन और संदेशों के माध्यम
से उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। गांव खानपुर कलां निवासी
हवलदार रविंद्र ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2016 से भारतीय थल सेना में सेवा दे रहा
है। वर्ष 2019 में उसकी पहचान गांव जौली निवासी दीपांशु से हुई थी। शुरुआत में दीपांशु
ने सहायता के नाम पर छोटी-छोटी रकम ली, जिससे विश्वास बढ़ता गया। इसके बाद उसने लगातार
पैसों की मांग शुरू कर दी।
हवलदार के अनुसार वर्ष 2019 से 2022 के बीच उसने मानसिक दबाव
में आकर अलग-अलग माध्यमों से लगभग पांच लाख अस्सी हजार रुपए भेजे। इसके अलावा छुट्टी
के दौरान घर आने पर उसने करीब आठ लाख रुपए नकद भी दिए। जब उसने आगे पैसे देने से मना
किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
पीड़ित ने बताया कि एक यात्रा के दौरान भय दिखाकर रेलवे स्टेशन
पर उसकी सोने की चेन भी उतरवा ली गई, जिसे बाद में वापस नहीं किया गया। वर्ष 2022 के
बाद आरोपी कथित रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ उसके घर आने लगा और परिवार
को डराने लगा। वर्तमान में हवलदार पश्चिम बंगाल में ड्यूटी पर तैनात है और उसे अपनी
तथा परिवार की सुरक्षा को लेकर आशंका है। थाना सदर गोहाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना