Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 14 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को सीजन के पहले घने कोहरे ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह के समय इतना अधिक कोहरा छाया रहा कि दृश्यता घटकर महज 10 मीटर से भी कम रह गई। कोहरे के कारण जुलाना से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152डी पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद हाईवे की तीनों लेन पर लंबा जाम लग गया और सैंकड़ों वाहन उसमें फंस गए। सभी वाहन अंबाला से नारनौल की ओर जा रहे थे।
अचानक घने कोहरे के कारण सामने चल रहे वाहनों का सही अंदाजा नहीं लग पाया। जिससे एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकराते चले गए। इस दुर्घटना में हरियाणा रोडवेज की एक बस, चार ट्रक और कई छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में रोडवेज बस में सवार चार यात्रियों को चोटें आई हैं। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जाम इतना लंबा था कि दोनों ओर वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक लग गईं। राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई।
पुलिस ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाम को धीरे-धीरे खुलवाया जा सका। पुलिस जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे 152 डी पर कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। जिसके चलते दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में हरियाणा रोडवेज की बस, चार ट्रक और अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। बस में सवार तीन से चार यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हाइड्रा की सहायता से जाम को खुलवाया गया है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा