Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की मांग
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक अग्रवाल को पत्र लिखकर 3-4 वर्ष (नर्सरी कक्षा) के बच्चों के लिए भी एमआईएस पोर्टल पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर (एसआरएन) जनरेट करने की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने रविवार को शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन एडमिशन बाल वाटिका से आरंभ होते हैं जिनकी उम्र साढ़े चार वर्ष होती है इनका ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होता है लेकिन नर्सरी कक्षा यानी तीन से चार वर्ष के बच्चे का एमआईएस पोर्टल पर एस आर एन जनरेट नहीं होता जबकि निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुसार मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने विद्यालय की एंट्री लेवल कक्षा में कुल दाखिल सीटों की 25 फीसदी सीटें दिखानी अनिवार्य हैं।
अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में एंट्री कक्षा नर्सरी से शुरू होती है, जिसमें तीन से चार वर्ष तक के बच्चे का दाखिला किया जाता है लेकिन इस उम्र के बच्चों का एमआईएस पोर्टल पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट का कोई फीचर नहीं दिया गया है इसलिए इनका दाखिला ऑफलाइन ही किया जाता है और स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना स्कूल बदलते समय ऑनलाइन स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) देना भी असंभव है। प्राइवेट स्कूल संघ ने मांग की है कि तीन से चार वर्ष (नर्सरी कक्षा) के बच्चों को भी पोर्टल पर ऑनलाइन करने के लिए एमआईएस पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट के लिए ऑप्शन दिया जाए ताकि इन बच्चों को भी पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा