हरियाणा पुलिस ने 803 ठिकानों पर छापेमारी कर 39 कुख्यात अपराधी पकड़े
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत शनिवार को राज्य में 803 चिह्नित नशा और जुआ हॉटस्पॉट्स पर दबिश दी। इस ऑपरेशन ने फरार और हिंसक अपराधियों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हासिल की, जिससे राज्य
हरियाणा पुलिस ने 803 ठिकानों पर छापेमारी कर 39 कुख्यात अपराधी पकड़े


चंडीगढ़, 14 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत शनिवार को राज्य में 803 चिह्नित नशा और जुआ हॉटस्पॉट्स पर दबिश दी। इस ऑपरेशन ने फरार और हिंसक अपराधियों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हासिल की, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था और भी मजबूत हुई।

रविवार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार इस विशेष अभियान के दौरान 173 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया और विभिन्न धाराओं के तहत 75 नए मामले दर्ज किए। इनमें आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज तीन मामले भी शामिल हैं, जिनमें चार आरोपिताें को अवैध हथियार रखने के जुर्म में सजा हुई है। साथ ही, पुलिस ने 39 फरार हिंसक अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया, जो लंबे समय से कानून की गिरफ्त से बाहर थे। पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ 30 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा की गई, जबकि विदेश में छिपे अपराधियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया।

इस अभियान के दौरान कुल 28,68,430 रुपये की नकदी बरामद की गई, जिसमें पलवल जिले से 20 लाख रुपये और सिरसा से 8 लाख रुपये की बड़ी बरामदगी शामिल है। पुलिस ने 12.12 किलोग्राम गांजा, 150 ग्राम अफीम, 220 ग्राम चरस/सुल्फा और 453 ग्राम हेरोइन जब्त की। इसके अलावा अपराध में प्रयुक्त 2 कार, 4 मोटरसाइकिल, 3 स्कूटी/एक्टिवा, 1 ई-रिक्शा और 7 मोबाइल फोन व सिम कार्ड भी जब्त किए गए। साथ ही, पुलिस ने 2 देसी कट्टे, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा