गुरुग्राम: अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी काबू
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हि.स.)। यहां अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। उसकी गिरफ्तारी पूर्व में काबू किए गए दो आरोपियों से पूछताछ के आधार पर की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपी से अह
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।


गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हि.स.)। यहां अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। उसकी गिरफ्तारी पूर्व में काबू किए गए दो आरोपियों से पूछताछ के आधार पर की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपी से अहम खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 अपराध शाखा ने सेक्टर-46 के निकट से अवैध दो पिस्टल के साथ दो युवकों को काबू किया था। आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी ऋतिक उर्फ बंब (22) व बिहार के पटना निवासी ऋतिक उर्फ गांजा (22) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-50 थाना में केस दर्ज करके उनसे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने यह अवैध हाथियार 40 हजार रुपये में गुरुग्राम से किसी व्यक्ति से खरीदा था। सेक्टर-39 अपराध शाखा ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी सूर्या नगर कापसहेड़ा बॉर्डर गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी तुषार के रूप में हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर