Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 13 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल निवासी तनुज मेहरा आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए हैं। सेना में अधिकारी के रूप में चयनित होना उनके परिवार के लिए विशेष गौरव का क्षण है, क्योंकि वे अपने परिवार और पीढ़ी में प्रथम सैन्य अधिकारी बने हैं। उनकी इस सफलता से नैनीताल में उनके परिचित एवं आमजन भी गौरव महसूस कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों व शुभचिंतकों आगामी रविवार सायं 4 बजे उनके सूखाताल स्थित आवास पर स्वागत समारोह भी आयोजित किया है।
तनुज नगर के गोविंद सिंह मेहरा और लता मेहरा के सुपुत्र और अभिनव मेहरा के बड़े भाई हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नैनीताल के लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल और अम्तुल पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। वह एनसीसी की 5-उत्तराखंड बटालियन के डीएसबी परिसर की सब-नेवल यूनिट से भी जुड़े रहे। उन्होंने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएमए यानी भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से कठोर प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण पूरा किया। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्वर्गीय अपने दादा नैन सिंह मेहरा, दादी चंपा मेहरा तथा नाना दीवान सिंह और नानी राधिका देवी के आशीर्वाद को दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी