Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। नादौन विधानसभा को 52 सोलर स्ट्रीट लाइटों की सौगात मिली है, जो कि हमीरपुर से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। इन सोलर लाइटों की स्थापना से विधानसभा क्षेत्र में रात्रि के समय प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी, आमजन की सुरक्षा बढ़ेगी तथा स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, जिला सचिव मंजीत सिंह, नादौन मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया, मंडल महामंत्री सुरेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष प्यार सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी की मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि नादौन विधानसभा के लिए 52 सोलर लाइटों की व्यवस्था कराना उनकी जनहितैषी सोच और क्षेत्र के प्रति संवेदनशील नेतृत्व को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर ने सदैव शहरों के साथ-साथ कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को भी समान प्राथमिकता दी है, ताकि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा