सोनीपत में विधायक ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ
सोनीपत में ट्रिपल इंजन सरकार के सहयोग से विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है और शहरवासियों के लंबे समय से देखे जा रहे सपने साकार हो रहे हैं। शनिवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने नगर निगम पार्षद बबीता त्रिभुवन कौशिक के साथ विभिन्न वार्डों
सोनीपत: विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन विकास कार्यो को शुरु करते हुए


सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

में ट्रिपल इंजन सरकार के सहयोग से विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है और शहरवासियों

के लंबे समय से देखे जा रहे सपने साकार हो रहे हैं। शनिवार को विधायक निखिल मदान और

मेयर राजीव जैन ने नगर निगम पार्षद बबीता त्रिभुवन कौशिक के साथ विभिन्न वार्डों में

कुल 2 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

वार्ड

नंबर 4 के सेक्टर 12 में लगभग 73 लाख रुपये की लागत से पार्कों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण

के कार्य किए जाएंगे। सेक्टर 12 पार्ट एक और दो के पार्कों में चारदीवारी और ग्रिल

की मरम्मत, रंग रोगन, वाकिंग ट्रैक का सुधार, झूलों और ओपन व्यायाम उपकरणों की मरम्मत,

बैठने के लिए बेंच तथा प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।

विधायक

और मेयर ने वार्ड 15 और 17 की प्रमुख सरदारों वाली गली में 65 लाख रुपये की लागत से

सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह गली हजारों लोगों के दैनिक आवागमन का

मुख्य मार्ग है, जो लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी। नए सिरे से गली के निर्माण से

लोगों को आवागमन में सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।

वार्ड

नंबर 15 के देव नगर और सुभाष नगर क्षेत्र में लगभग 95 लाख रुपये की लागत से नई सीवरेज

लाइन बिछाने के कार्य भी शुरू किए गए। लंबे समय से सीवरेज अवरोध और दूषित जल भराव की

समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को इससे स्थायी राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना