Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। पोखड़ा ब्लॉक के घंडियाल, बगड़ीगाड़, मटगल, मसमोली और आसपास के गांवों में गुलदार की सक्रियता बनी हुई थी। अब देवराड़ी में हुए हमले के बाद यहां भी डर गहरा गया है। वन विभाग लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग ने पांच पिंजरे लगाए हैं लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहा है।
बीती 13 नवंबर को पोखड़ा के बगड़ीगाड़ में गुलदार ने एक महिला की जान ले ली थी। इसके बाद वन विभाग ने इस क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित किया था, लेकिन अभी तक उसे भी नहीं पकड़ा जा सका। यहां गुलदार की दहशत से पोखड़ा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बासई को सुरक्षा कारणों से पंचायत भवन में संचालित किया जा रहा है। वहीं बगड़ीगाड़ में ग्रामीण अभी भी गुलदार की गतिविधियां देखे जाने की बात कह रहे हैं।
इधर, गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ लक्की शाह ने बताया कि बगड़ी, देवराड़ी और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग ने पांच पिंजरे लगाए हैं, विभागीय टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों से सतर्क रहने और एकांत क्षेत्रों में अकेले न जाने की अपील की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह