Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पंतनगर, 13 दिसंबर (हि.स.)। एयरपोर्ट सभागार में शनिवार को कोहरे में उड़ान संचालन को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए फॉग प्रिपेयर्डनेस ड्राई रन बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यवाहक निदेशक पूरन सिंह बृजवाल की अध्यक्षता में एयरपोर्ट के सभी विभागों और संबंधित स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया।
बैठक में फॉग प्रिपेयर्डनेस मैनुअल-2022 के तहत प्रचालन, एटीसी, मौसम, संचार, सुरक्षा, सिविल और इलेक्ट्रिकल व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा हुई। कोहरे की स्थिति में सुरक्षित एवं निर्बाध उड़ान संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए टर्मिनल प्रबंधन, फ्लाइट इंन्फॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम के समय पर अपडेट, स्वच्छता, बैठने की समुचित व्यवस्था और प्रभावी सूचना प्रसार के निर्देश दिए गए।
एयरलाइंस को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप समय पर सूचना देने और यात्रियों से निरंतर संवाद बनाए रखने को कहा गया। बैठक में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों, मौसम वैज्ञानिकों और प्रबंधन अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकला कि सभी विभागों के आपसी समन्वय से कोहरे के दौरान भी पंतनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित, सुचारू और यात्री-अनुकूल संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। यहां नीरज सैनी, सुमित भंडारी, नीतीश कुमार, राजकुमार सिंह, तुलसी गबियाल, पुष्कर शर्मा और मोहन चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डी तिवारी