रेवाड़ीः केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हनुमान मंदिर व धर्मशाला का किया शिलान्यास
रेवाड़ी, 13 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को आशीष-वीर पब्लिक चैरिटेबल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर हनुमान मंदिर व आशीष मेमोरियल धर्मशाला का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहु
हनुमान मंदिर व धर्मशाला का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।


रेवाड़ी, 13 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को आशीष-वीर पब्लिक चैरिटेबल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर हनुमान मंदिर व आशीष मेमोरियल धर्मशाला का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर सोसायटी के सदस्यों द्वारा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का स्वागत एवं अभिवादन किया। केंद्रीय मंत्री ने इन निर्माण कार्यों के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और बावल विधायक डा कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने वीर सैनिकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रेजांगला की लड़ाई में हमारे सैनिकों ने जिस बहादुरी के साथ दुश्मनों का सामना किया उस पर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सैनिक संगठनों की मांग पर उन्होंने भारत-चीन युद्ध के सैनिकों की वीरगाथा को प्रदर्शित कर रहे चसूल के अहीर धाम पत्थर को पुनः पुरानी दिशा में स्थापित करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हे पूर्व सैनिकों व शहीद परिवारों की सैनिकों की भावनाओं को अवगत करवाया है।

संगठनों का कहना है कि रेजांगला में सैनिकों के अदम्य साहस को देखते हुए हाई लेवल गैलेंट्री रिव्यू बोर्ड गठित कर वीर शहीदों को यथा योग्य वीरता मेडल दिए जाएं। उन्होंने इस मांग पर रक्षा मंत्री राजनाथ को भारत-चीन युद्ध में रेजांगला में शहीद हुए सैनिकों के मेडल रिव्यू करने की भी मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सैनिकों का भी आने पर धन्यवाद व्यक्त किया और इस चैरिटेबल ट्रस्ट में अपना सहयोग देने वालों की भी सराहना की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा वंदना पोपली, आशीष-वीर पब्लिक चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान कैप्टन वीर सिंह यादव सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला