Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत सीआईए वन पुलिस टीम ने सेक्टर 13/17 में हेलीपैड के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान सेक्टर 13/17 मैं हेलीपैड के पास थी। तभी टीम को बरसत रोड की ओर से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू किया।
पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान तरुण पुत्र विक्रम निवासी प्रभात नगर हस्तिनापुर मेरठ यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। प्रभारी इंस्पेटर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तरूण ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए उसने उक्त देसी पिस्तौल कुछ दिन पहले हस्तिनापुर बस स्टैंड के पास मिले एक अज्ञात युवक से 32 हजार रूपए में खरीदा था। इसके बाद वह पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा। और शुक्रवार को पानीपत में काम की तलाश में आया था।
पुलिस ने आरोपी तरूण के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायायल में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा