पलवल : महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया व एक ईंट से जोड़ा पूरा समाज : विपुल गोयल
पलवल, 13 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि समाज और अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन ने हमें सामाजिक समानता और अहिंसा का संदेश दिया। लोकतांत्रिक शासन व्य
महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण, 11 लाख रुपए देने की घोषणा की


पलवल, 13 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि समाज और अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन ने हमें सामाजिक समानता और अहिंसा का संदेश दिया। लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था और आर्थिक समरूपता उनके आदर्श मूल्य रहे। एक राजा होते हुए भी महाराजा अग्रसेन ने सर्व समाज की चिंता की और सर्व समाज की रक्षा के लिए कार्य किए। महाराजा अग्रसेन सर्व समाज का हित मानकर चलते थे।

उनके एक ईंट और एक रुपये के सिद्धांत ने समाज को जोड़ा और आगे बढ़ाया। शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल शनिवार को ओमेक्स सिटी पलवल फेस 1 स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा अनावरण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजसेवा पुण्य का काम है जिससे मन को शांति व सुकून मिलता है। महाराजा अग्रसेन का ‘एक रुपया एक ईंट का सिद्धांत’ हर युग और हर समाज के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज की पहचान सेवा कार्यों से ही होती है। ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा का यह प्रवाह निरंतर जारी रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

विपुल गोयल ने कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए अग्रवाल वैश्य समाज जनहित के कार्यों में लगा हुआ है। महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों का पालन करते हुए अग्रवाल समाज ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने की भावना को बनाए रखा है। देश-प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक संरचना में अग्रवाल समाज ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने सनातन संस्कृति की मजबूती के लिए भी कार्य किए हैं। सनातन संस्कृति की मजबूती से ही देश का कल्याण संभव है।

इस अवसर पर अधिवक्ता अतुल मंगला, कंवरपाल गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, चंद्रप्रकाश गोयल, सत्येंद्र सिंगला, दिनेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, कविता मंगला, सुंदर मंगला, नरेश चौधरी, बलराम बंसल, मास्टर घनश्याम सिंगला, मोहन मंगला, नरेंद्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, कुलदीप साहनी, करन सिंगला, रिंकू, सुरजीत अधाना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग