Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गौ कृपा रागनी कम्पीटीशन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधायक
हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता भव्य बिश्नोई ने
कहा है कि गौरक्षा, गौसेवा के प्रति भाजपा सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होेंने
कहा कि गौमाता हमारे समाज और हमारी संस्कृति की पहचान है। आदमपुर के विकास के संकल्प
की तरह ही भजन लाल परिवार ने सदैव गौरक्षा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने
का प्रयास किया है। इस दौरान नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, गौसेवक राजेन्द्र गावडिय़ा
सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भव्य बिश्नोई शनिवार काे महर्षि दयानंद गऊशाला बालसमंद में गौ कृपा रागनी कम्पीटीशन कार्यक्रम
में शिरकत करने उपरांत संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से दूसरा कोई
बड़ा पुण्य नहीं है। बड़े से बड़े कष्ट गौमाता के पूजन से कट जाते हैं, क्योंकि गाय
में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना गया है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि
गाय को खिलाई गई कोई भी चीज सीधे देवी देवताओं तक पहुंच जाती है, इसलिए शास्त्रों में
पहली रोटी गाय के लिए निकालने की बात कही गई है। हमारी जनहितैषी सरकार ने गौशालाओं
में ग्रांट देने के अलावा गायों की रक्षा हेतु गौवंश तस्करी रोकने के लिए गौ-संवर्धन
एक्ट बना रखा है। पिछले 10 वर्षों में गौ सेवा का बजट हरियाणा सरकार ने कई गुणा तक
बढ़ा दिया था, जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है।
भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर के विकास का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।
आदमपुर मंडी बाइपास रोड़ बनकर तैयार हो गया है। कल इसकी शुरूआत हो गई है। प्रदेश सरकार
के इसके लिए वे आभारी हैं और आदमपुरवासी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। बस स्टेंड चौक
से मार्केट कमेटी रोड़ शुरू हो चुका है, बस स्टेंड चौक से क्रांति चौक फाटक रोड का
टेंडर हो चुका है। एचपी पंप से लेकर बस स्टेंड चौक थाने से आगे वाले रोड का टेंडर भी
जल्द लगने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर