Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित न्यायिक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत कार्यक्रम की देखरेख जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरपर्सन पूनम सुनेजा ने की। सीजेएम मोनिका ने बताया कि लोक अदालत में कुल 12136 मामले रखे गए। इनमें से 10406 मामलों का मौके पर ही निपटा किया गया।
इसमें तीन करोड़ 47 लाख 47595 रुपये की राशि का सेटलमेंट किया गया। लोक अदालत में कई तरह के मामले रखे गए। सीजेएम मोनिका ने बताया कि लोक अदालत में मोटरव्हीकल दुर्घटना से संबंधित 26 मामले, हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित 120 मामले, चेक बाउंस से संबंधित 220 मामले, दीवानी मामलों से संबंधित 454 मामले, आपराधिक मामलों से संबंधित 2028 मामले, बैंक लोन से संबंधित नौ मामले, परी लिटिगेटिव बैंक लोन से संबंधित 109 मामलों का निपटान किया गया।
सीजेएम मोनिका ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जींद शिफा करण सिंह, फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज कीर्ति जैन, प्रथम श्रेणी जुडिशल मजिस्ट्रेट विवेक सिंह, प्रथम श्रेणी ज्यूडिशिल मजिस्ट्रेट पारिंद्र सिंह, प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अश्विनी गुप्ता नरवाना, प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमित नैन सफीदों के बेंच गठित किए गए।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए। क्योंकि लोक अदालत के मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है । जिस समय वह धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है। उन्होंने सभी पीठासिन अधिकारियों, लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारी व अधिवक्ताओं को लोक अदालत के सुचारू रूप से संचालन के लिए धन्यवाद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा