जलपाईगुड़ी में हाईकोर्ट सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन 17 जनवरी को
जलपाईगुड़ी में हाईकोर्ट सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन 17 जनवरी को
हाईकोर्ट सर्किट बेंच के स्थायी भवन के निरीक्षण पर पहुंचे न्यायाधीश देबांशु बसाक


जलपाईगुड़ी, 13 दिसंबर

(हि.स)। आगामी 17 जनवरी को कलकत्ता हाईकोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश देबांशु बसाक ने निर्माणाधीन स्थायी भवन का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 से सर्किट बेंच का कार्य स्टेशन रोड स्थित अस्थायी भवन में चल रहा था। अब शहर से सटे पहाड़पुर क्षेत्र में लगभग 40 एकड़ भूमि पर बने भव्य स्थायी भवन का उद्घाटन होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत कई हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों और विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार