Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-प्राथमिक दृष्टि में बाहर से ट्रांसपोर्ट करके लाया गया है शव
-शव के दाहिने हाथ पर गुडिय़ा लिखा हुआ है
गुरुग्राम, 13 दिसंबर (हि.स.)। यहां मानेसर के पास शनिवार को एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। शव के गले पर किसी चीज से गला घोंटने के निशान भी मिले हैं। हाथ पर गुडिय़ा लिखा हुआ है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक द़ृष्टि में ऐसा लग रहा है कि युवती की कहीं और हत्या करके शव को यहां पर डाल दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को थाना मानेसर पुलिस टीम को एक सूचना गांव ग्वालियर (पंचगांव) के क्षेत्र में एक युवती का शव पड़े होने की मिली। पुलिस थाना मानेसर से पुिलस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। वहां पर युवती का शव पड़ा था। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग-स्क्वार्ड व क्राइम की पुलिस टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का भी निरीक्षण किया गया। शव की पहचान व आगामी कार्यवाही के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार प्रथम दृ़ष्टि में युवती का शव किसी अन्य स्थान से यहां पर ट्रांसपोर्ट करके डालने जैसा लग रहा है। युवती के दाहिने हाथ पर गुडिय़ा शब्द गुदा हुआ है। शरीर पर अन्य किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। साथ ही युवती के साथ किसी प्रकार के यौन उत्पीडऩ, बलात्कार का कोई खुलासा नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर