Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 11 दिसंबर (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब, धौला कुआँ, के लिए यह गर्व का क्षण है। क्लब के कुल 24 प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह चैंपियनशिप नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के तत्वावधान में 11 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली (पिस्टल) और भोपाल शूटिंग रेंज (राइफल) में आयोजित की जाएगी।
क्लब के ये शूटर विभिन्न राइफल और पिस्टल इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जो क्लब की बढ़ती खेल उत्कृष्टता में एक और मील का पत्थर है।क्लब का उद्देश्य: खेल और नशा मुक्ति:हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, उनकी ऊर्जा को अनुशासित खेल गतिविधियों में लगाना और नशा मुक्ति पैदा करना है।
क्लब वर्षों से युवा एथलीटों को स्वस्थ जीवन शैली, मानसिक अनुशासन और राष्ट्रीय स्तर के खेल अवसरों की ओर मार्गदर्शन करने के लिए एक मजबूत मंच के रूप में उभरा है।सचिव ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,कि यह क्लब युवा जुड़ाव और नशा विरोधी जागरूकता के लिए एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य करता रहेगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर