Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

‘खेलो इंडिया’ खेलों के पदक विजेता
खिलाड़ियों ने कुलपति से की मुलाकात
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। हाल में ही राजस्थान में हुए ‘खेलो इंडिया’खेल प्रतियोगिताओं में
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन
किया है। इन खेलों के विजेता खिलाड़ियों ने कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई से मुलाकात
की।
कुलपति ने गुरुवार काे कहा कि अपने शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने न
केवल विश्वविद्यालय का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि
द्वारा खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा व मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है। खेलों में
गुजविप्रौवि का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। कुलपति ने इन खिलाड़ियों को भविष्य
की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
खेल विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि इन खेलों में देश भर
के 350 चुनिंदा विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इनमें गुजविप्रौवि ने ओवरआल 53वीं रैंक
हासिल की। कुलपति से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में बॉक्सिंग के स्वर्ण पदक विजेता
अंकित, कुश्ती के कांस्य पदक विजेता सुमित कुमार, बॉक्सर मंदीप कुमार व साहिल के अतिरिक्त
शुटिंग टीम के खिलाड़ी प्रशांत, हर्ष सिंह तथा दीपांशु शामिल थे। शूटिंग टीम ने ओवरऑल
चौथा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ. एसबी लूथरा, शूटिंग कोच बिमला
देवी, कबड्डी कोच सुरेश कुमार तथा बॉक्सिंग कोच अमित कुमार भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर