Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हुई बैठक
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हरियाणा के सांसदों के साथ बैठक करके प्रदेश में विकास का रोडमैप तय किया। मुख्यमंत्री ने सांसदों से उनके क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं पर फीडबैक भी लिया। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सांसदों के लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है। सांसदों के लोकसभा क्षेत्रों में भी निरंतर विकास कार्य जारी है। उन्होंने बैठक में सभी सांसदों से उनके क्षेत्र से जुड़ी मांगों को लेकर भी चर्चा की और विकास कार्यों पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि बैठक का मकसद विकास कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाना है ताकि आमजन को सरकारी परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला, कालका और आस-पास के क्षेत्रों की तात्कालिक विकास आवश्यकताओं पर विस्तृत और स्पष्ट प्रस्तुति दी। उन्होंने महत्वपूर्ण सड़क और शहरी अवसंरचना परियोजनाओं में तेजी लाने, चल रहे लोक-निर्माण कार्यों को मजबूत करने तथा प्रशासनिक अवरोधों को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि जनता से किए गए विकासात्मक संकल्प समयबद्ध और स्पष्ट रूप से परिणाम आ सकें। इस मौके पर सांसदों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के समक्ष भी अपनी मांगें रखी। इस बैठक मे लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह, नवीन जिंदल, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सुभाष बराला, रेखा शर्मा, कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा