Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-पंचकूला में धरने पर पुलिस-डॉक्टरों के बीच धक्का-मुक्की
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश में डॉक्टरों की चल रही हड़ताल को लेकर दायर याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि याचिका को प्रॉपर फार्मेट में दाखिल नहीं किया गया है। इसमें केस से संबंधित ऑर्डर, जजमेंट की कॉपी नहीं लगी हुई है, इसलिए इस याचिका निपटारा किया जाता है। कोर्ट ने याचिका को नए सिरे से दाखिल करने के लिए कहा।इस बीच पुलिस ने पंचकूला में स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे डाक्टरों को उठाने का प्रयास किया तो पुलिस व डाक्टरों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पंचकूला पुलिस और हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमसीए) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया के साथ पुलिस की तीखी बहस हुई। डॉक्टरों ने मीटिंग तक धरना हटाने से इनकार कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा