Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर एडिशनल लेबर कमिश्नर ने ली बैठक
गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिला में 13 और 14 दिसंबर को संघ लोक सेवा आयोग की आयोजित होने वाली कम्बाइंड सेक्शन ऑफिसर्स (ग्रेड- बी) एलडीसीई फॉर द ईयर्स ऑफ 2025 एंड कम्बाइंड स्टेनोग्राफर्स (ग्रेड-बी/ग्रेड-1) एलडीसीई फॉर द ईयर 2019, 2020, 2021 परीक्षा को लेकर गुरुवार को एडिशनल लेबर कमिश्नर (एएलसी) कुशल कटारिया ने बैठक ली।
लघु सचिवालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित सेंटर सुपरवाइजर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एएलसी कुशल कटारिया ने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर ले। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2 शिफ्ट, जबकि 14 दिसंबर को एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला में एक केंद्र बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, दूसरा चरण दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक व तीसरा चरण 14 दिसंबर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि 13 और 14 दिसंबर को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एक केन्द्र पर 47 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर