Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर बहादुरगढ़ में छोटू राम नगर के पास रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का शौंक दो युवकों को भारी पड़ गया। तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बताया गया है कि यह युवक चलती ट्रेन के आगे खड़े होकर रील बना रहे थे। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों के शवों को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ की शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवाया गया है।
राजकीय रेलवे पुलिस थाना बहादुरगढ़ से जांच अधिकारी एएसआई उर्मिला ने बताया कि गुरुवार को थाने में जानकारी मिली थी कि छोटूराम नगर के पास दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। सूचना पर वह और हवलदार नरेश मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों के शव ट्रैक के पास पड़े मिले । एक युवक का शव रेलवे लाइन के बीच में और दूसरे का थोड़ा आगे पड़ा था।
दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई। घटनास्थल पर इकट्ठे हुए काफी लोगों से पूछताछ के बावजूद ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे मृतकों की पहचान की जा सके। मृतकों के कपड़ों की जेब में भी ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उनकी पहचान हो सके। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे।
इसी दौरान ट्रेन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शब्दों को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ के शव गृह में रखवा दिया है। यहां इनको अधिकतम 72 घंटे के लिए रखा जाएगा। इस बीच इन की पहचान हो गई और परिजन पहुंच गए तो पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे। इस अवधि में भी पहचान नहीं हुई तो दोनों शवों को लावारिस घोषित कर अंत्येष्टि के लिए नगर परिषद के हवाले कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज