Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी की जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर की सुबह पुलिस चौकी जलोग को सामुदायिक अस्पताल जलोग से सूचना मिली कि भूपराम (59) पुत्र स्वर्गीय हसनु राम निवासी जलोग को परिजनों ने जहर खाने की स्थिति में अस्पताल पहुंचाया है। भूपराम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) उपमंडल जलोग में बेलदार के पद पर कार्यरत थे।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक बृजलाल टीम सहित अस्पताल पहुंचे और मामले की तस्दीक की। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। आईजीएमसी में उपचार के दौरान आज सुबह भूपराम की मौत हो गई।
सुन्नी पुलिस ने मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है और बिसरा तथा रक्त के नमूने संरक्षित किए जाएंगे, ताकि मौत के कारण की पुष्टि वैज्ञानिक तरीके से हो सके। प्रारंभिक पूछताछ में किसी भी परिजन या जानकार ने किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है।
पुलिस का कहना है कि तस्दीक और मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जहर खाने से हुई मौत की पूरी परिस्थितियों की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा