Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए चिट्टा विरोधी अभियान के तहत 16 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले मैगा वॉकथॉन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस के आईजी विमल गुप्ता और उपायुक्त अमरजीत सिंह ने वीरवार को जिला के अधिकारियों के साथ शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान का निरीक्षण करके मैगा वॉकथॉन की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने मैदान के आस-पास चल रहे मरम्मत कार्यों, स्टेज के निर्माण, मैदान में हजारों लोगों के प्रवेश एवं निकलने के लिए सभी गेटों पर पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल एवं रिफ्रेशमेंट के वितरण, मेडिकल सुविधा, सफाई एवं शौचालय सुविधा, पुलिस के प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के शो और अन्य प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की तथा उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए।
इससे पहले, उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने अधिकारियों से कहा कि चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ-साथ आम लोग भी भारी संख्या में भाग लेंगे तथा सुबह 9 बजे से ही लोग मैदान में पहुंचने शुरू हो जाएंगे। इसलिए, आयोजन स्थल और वॉकथॉन के रूट पर आवश्यक प्रबंधों में किसी भी तरह कमी नहीं रहनी चाहिए। वॉकथॉन का रूट स्कूल ग्राउंड से नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक, बस स्टैंड और वापस स्कूल मैदान तक होगा। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी अगुवाई करके पैदल मार्च करेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें आम लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर एसपी बलवीर सिंह ने भी अधिकारियों को वॉकथॉन की रूपरेखा से अवगत करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा