पलवल: अतिरिक्त उपायुक्त ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
आमजन मानस को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन कटिबद्ध : अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार
पलवल: अतिरिक्त उपायुक्त ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण


पलवल, 11 दिसंबर (हि.स.)। पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने गुरुवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अधिकतर स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने कहा कि आमजन मानस को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जो अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने जिले के समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे नियमित रूप से कार्यालय आएं। सभी कर्मी अपने हेडक्वार्टर मेंटेंन करें।

अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय, जिला बाल संरक्षण कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसमें करीब 27 अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने कार्यालयों में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर आएं और कार्यालय संबंधित कार्य से बाहर जाना हो तो भ्रमण रजिस्टर में एंट्री करने के बाद ही जाएं।

उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों सहित पूरे सचिवालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस संबंध में लोगों की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी, जिसके चलते यह औचक निरीक्षण किया गया है। इस प्रकार के औचक निरीक्षण भविष्य में भी किए जाएंगे और अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग