Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीती सात दिसंबर को जुलाना में जेजेपी की स्थापना रैली की सफलता से बौखलाई व घबराई भाजपा सरकार ने जेजेपी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली जिससे प्रतीत होता है कि प्रदेश के डीजीपी एक सामान्य सेवक की तरह नहीं बल्कि तानाशाह के तौर पर कार्य कर रहे हैं। दिग्विजय गुरुवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को आज आमजन की सुरक्षा की चिंता नहीं है और वे सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपराधों का रिकॉर्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपराध के मामले में हरियाणा आज पूरे देश में चौथे स्थान पर आ गया है। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में अपहरण के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में वर्ष 2021 में अपहरण के 3554 मामले दर्ज किए गए जबकि वर्ष 2023 में ये आंकड़ा 4149 तक पहुंच गया। आज भी लगातार इन मामलों में निरंतर बढ़ौतरी हो रही है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। इसी प्रकार हत्याओं के मामले भी बढ़ रहे हैं।
दिग्विजय ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है बल्कि शासन व पुलिस प्रशासन को प्रदेश की जनता की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने प्रत्यक्ष कहा कि जुलाना में जेजेपी की रैली की सफलता के बाद सरकार ने जेजेपी को ही लक्षित कर सुरक्षा वापस ली है। इस दौरान उन्होंने जेजेपी की स्थापना रैली को अति सफल बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों का आभार जताया। हरियाणा में बाढ़ व बरसात पीडि़त किसानों के प्रति सरकार के रवैये को निंदनीय बताया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, राधेश्याम शर्मा, राजेंद्र सुथार, प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी व जिला जेजेपी कार्यालय के सहसचिव कुलदीप जांगू भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma