Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खुशी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल का किया दौरा, व्यवस्था से नाराज नजर आई चेयरपर्सन
महिला आयोग चेयरपर्सन के समक्ष पेश होगी कॉलेज की छात्राएं व मैनेजमेंट
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव कागसर में खुशी नर्सिंग कॉलेज में
छात्राओं की फीस बढ़ाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू
भाटिया भी गुरुवार को कॉलेज पहुंची और छात्राओं से बातचीत कर हॉस्टल की चेकिंग की।
कॉलेज में सुविधाओं के नाम पर वह नाराज नजर आई। बोली इस कॉलेज का नाम खुशी जरूर है
लेकिन जेल में रहने वाली महिलाओं के कमरे भी इस हॉस्टल के कमरों से अच्छे हैं। शुक्रवार
को कॉलेज की छात्राएं और कॉलेज की मैनेजमेंट को हिसार बुलाया गया है।
नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर के खुशी नर्सिंग कॉलेज का विवाद महिला आयोग
में चला गया है। आयोग की तरफ से नोटिस जारी करके शुक्रवार को हिसार में पेश होने के
लिए आदेश दिए गए थे लेकिन उससे एक दिन पहले ही महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया
अचानक से कॉलेज में पहुंच गई। सबसे पहले उन्होंने कॉलेज की सभी छात्राओं से बातचीत
की। उसके बाद कॉलेज के एक बड़े हाल में छात्राओं को बैठाया और प्रशासन के अलावा सभी
को वहां से बाहर भेज दिया गया।
करीब एक घंटे तक उनकी शिकायतें सुनी और उसके बाद हॉस्टल
का अन्य महिला अधिकारियों के साथ दौरा कर एक-एक चीज को बारीकी से देखा। उन्होंने बताया
कि कॉलेज में छात्राओं को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही।
जेल के कमरे हॉस्टल
के कमरों से अच्छे हैं। शौचालय में नल नहीं है पानी की कमी है। गर्म पानी की सुवधा
भी चार दिन पहले ही उपलब्ध करवाई गई है। पीने का पानी भी साफ नहीं है। कॉलेज में रिपेयरिंग
का कार्य शुरू है और जो मिस्त्री लगे हुए हैं वहां से लड़कियों के बाथरूम साफ देखे
जा सकते हैं। यह बड़ी खामी है। फीमेल हॉस्टल वार्डन की आज्ञा के बिना कोई भी हॉस्टल
में प्रवेश नहीं कर सकता।
खाना भी सही तरीके नहीं बनाया जाता। लड़कियों ने कुछ वीडियो
दिखाई है जिसमें पार्टी के नाम पर बिना मतबल के आने के लिए कहा जाता था। रेनू भाटिया
ने बताया कि लड़कियों की समस्या सुन ली गई है। शुक्रवार को हिसार बुलाया गया है, जो
भी लड़कियां आना चाहोगी उनके लिए ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जो इस मामले में
सही होगा वह सही है और जो गलत होगा वह गलत है। निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर