Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 03 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने देश का इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बधाई दी हैं। उन्होंने कहा है कि महिला क्रिकेट टीम ने साबित कर दिया है कि महिलाएं पुरषों के मुकाबले में कहीं भी कम नही हैं।
प्रतिभा सिंह ने आईसीसी महिला क्रिकेट टीम में हिमाचल प्रदेश रोहड़ू की बेटी रेणुका ठाकुर को भी जीत की बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश को रेणुका ठाकुर पर गर्व हैं। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट जगत में प्रदेश की बेटी का नाम प्रदेश की सभी बेटियों को गौरवमयी करता हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिये यह बहुत ही गौरव व सौभाग्य की बात है। प्रदेश की बेटी रेणुका ठाकुर विश्व कप विजेता के तौर पर टीम का हिस्सा बनी।
प्रतिभा सिंह ने सम्पूर्ण भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए उनकी इस उल्लेखनीय जीत के लिये प्रदेशवासियों की ओर से बधाई देते हुए कहा है कि उनकी क्रिकेट के प्रति लग्न व परिश्रम देश की सभी बेटियों को प्रेरणादायक साबित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला