नशे के खिलाफ जनसहभागिता: ईमेल और व्हाट्सएप पर साझा करें हॉटस्पॉट सूचना: उपायुक्त
मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। जिले में मादक पदार्थों के सेवन और व्यापार पर अंकुश लगाने के उपायों की समीक्षा के लिए आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बन
बैठक की अध्ख्रूता करते हुए उपायुक्त।


मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। जिले में मादक पदार्थों के सेवन और व्यापार पर अंकुश लगाने के उपायों की समीक्षा के लिए आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आम जन की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक नशे के सेवन, तस्करी या अन्य नशा संबंधित गतिविधियों वाले हॉटस्पॉट की जानकारी सीधे ईमेल dcmandi33@gmail.com या व्हाट्सएप नंबर 9317221001 पर भेज सकते हैं।

उपायुक्त ने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि इस ईमेल और व्हाट्सएप नंबर का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि अधिक नागरिक हॉटस्पॉट्स की जानकारी साझा करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि इन माध्यमों को पंचायतों, स्कूलों और जिला स्तर के व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित किया जाए ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता और पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

उपायुक्त ने ड्रग फ्री हिमाचल एप के प्रचार और 1800-11-0031, 1933 तथा 14446 नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुँचाने के निर्देश भी दिए, ताकि लोग नशे की रोकथाम, परामर्श और उपचार संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने ब्रह्माकुमारी संस्था का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से विद्यार्थियों को नशे से बचाव करने के लिए अध्यापकों को शिक्षित किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा