Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 03 नवंबर (हि.स.)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला में आयोजित “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और जनता की दहलीज तक प्रशासन को पंहुचाकर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्राम स्तर पर सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर-द्वार पर उपलब्ध करवाना है, ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
कृषि मंत्री ने कोटला क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की कोटला बाईपास सड़क का 3.84 करोड़ रुपये से उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार पीडीएनए के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों के उन्नयन कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें भाली–बोहका–नाग द्रमण सड़क का कार्य प्रमुख है। उन्होंने बताया कि कैहरियां–वाहलियां–कुठेड़ सड़क के उन्नयन कार्य पर 18 करोड़ रुपये, जबकि रजोल–अनूही–बग्गा सड़क व पुल के निर्माण पर 11 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे । इसके अलावा दुराना–सिंहुणी–सिमरनी सड़क का 10 करोड़ रुपये से अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में क्षेत्र की देहर खड्ड के उफान से लोगों के घरों और खेतों को बार-बार नुकसान होता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए 5 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से खड्ड का तटीकरण कार्य किया जा रहा है, जो अब लगभग पूरा होने वाला है।
इसके अलावा कोटला शहर में 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से प्रोटेक्शन वॉल, क्रेट तथा डंगों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
प्रो. चन्द्र कुमार ने बताया कि वादे के अनुरूप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला में 5 लाख रुपये की लागत से स्टेज का निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया गया है, जिससे विद्यालय में सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन में सुविधा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया