कांगड़ा दौरे पर आ रही एनडीएमए की विशेषज्ञ टीम, आपदा के नुकसान का करेगी मूल्यांकन : शिल्पी बेक्टा
धर्मशाला, 03 नवंबर (हि.स.)। मानसून 2025 के दौरान हुई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट पीडीएनए-2025 के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की विशेषज्ञ टीम 4 नवम्बर को
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम।


धर्मशाला, 03 नवंबर (हि.स.)। मानसून 2025 के दौरान हुई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट पीडीएनए-2025 के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की विशेषज्ञ टीम 4 नवम्बर को जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेगी। यह जानकारी एनडीएम शिल्पी बेक्टा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ टीम जिला के विभिन्न स्थानों में आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत मूल्यांकन करेगी। इसके उपरांत 4 नवम्बर, 2025 डी.सी. कार्यालय धर्मशाला में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आए सेक्टोरल एक्सपर्ट्स जिला के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य हालिया मानसूनी आपदा के प्रभाव का मूल्यांकन कर राज्य स्तर पर एक समग्र रिपोर्ट तैयार करना है, ताकि भविष्य में आपदा प्रबंधन योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि टीम के साथ यह संवाद विभिन्न क्षेत्रों की क्षति का सटीक आकलन करने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को निरीक्षण फील्ड विजिट किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे, ताकि विशेषज्ञ टीम को मौके पर ही आवश्यक जानकारी और तथ्यों से अवगत कराया जा सके।

इससे पूर्व, आपदा प्रबंधन निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व) डीसी राणा ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जिल के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे 2025 की प्राकृतिक आपदा से संबंधित समस्त आंकड़ों को निर्धारित पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करें, ताकि आपदा से हुए नुकसान की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके। बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया