'अपने नेता को जानें'' कार्यक्रम में तकनीकी विवि के प्रांजल ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व
हमीरपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सातवें सेमेस्टर के प्रांजल शर्मा ने दिल्ली में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ''''अपने नेता को जानें-हमारे राष्ट्रीय नेताओं की जयंती पर उन्ह
'अपने नेता को जानें'' कार्यक्रम में तकनीकी विवि के प्रांजल ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व


हमीरपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सातवें सेमेस्टर के प्रांजल शर्मा ने दिल्ली में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ''अपने नेता को जानें-हमारे राष्ट्रीय नेताओं की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने में हमारे देश के युवाओं की भागीदारी कार्यक्रम'' में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। गत 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर के उच्च शिक्षा के चयनित विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके लिए पहले ऑनलाइन पंजीकरण और उसके बाद चयन प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें तकनीकी विवि हमीरपुर के बीटेक के प्रांजल शर्मा का चयन हुआ था। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित अन्य वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखे। साथ ही देशभर से चिन्हित प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रांजल शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने देशभर से आए युवाओं के साथ संवाद कर कई सार्थक विचार जाने।

--------------------------------------

तकनीकी विविः शैक्षणिक भ्रमण के लिए 26 विद्यार्थी गुजरात व दीव रवाना

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन विभाग के पहले सेमेस्टर के 26 विद्यार्थी दस दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान तकनीकी विवि के एमबीए पर्यटन विभाग के विद्यार्थी गुजरात और दीव क्षेत्र का दौरा करेंगे। भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ गए प्राध्यापक डॉ विनित कुमार और अजय कुमार ने कहा कि इस दौरान उपरोक्त क्षेत्रों की जीवंत संस्कृति विरासत, पर्यटन और अन्य पर्यटन को लेकर सतत विकास के अपनाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करें। जिसकी सभी विद्यार्थी एक रिपोर्ट तैयार करेंगे। वहीं, तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार और कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला