Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 03 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के जाखू क्षेत्र में सोमवार शाम आग लगने की एक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे टीटला होटल के साथ लगती एक पुरानी खंडहरनुमा इमारत में अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि यह वही बिल्डिंग है, जिसमें पिछले साल भी आग लगी थी।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बिल्डिंग लंबे समय से वीरान पड़ी थी और स्थानीय लोगों को संदेह है कि किसी शरारती तत्व ने इसमें आग लगाई होगी। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र शिमला से तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर रवाना की गई।
दमकल कर्मियों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया और आसपास के क्षेत्रों में आग फैलने से रोक दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानी हानि नहीं हुई है और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ।
फायर ब्रिगेड विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग किसी शरारती तत्व की हरकत के कारण लगी हो सकती है। फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा