मंडी के धंग्यारा में कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल
मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के गोहर उपमंडल के धंग्यारा गलु के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रवि कुमा
दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार व बाईक।


मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के गोहर उपमंडल के धंग्यारा गलु के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रवि कुमार (20) पुत्र मुरारी लाल निवासी मठयाना के रूप में हुई है। वह अपने रोजमर्रा के कार्य से सुंदरनगर जा रहा था। जैसे ही वह धंग्यारा गलु के पास पहुंचा, सामने से आ रही कार से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा घटा। हादसे की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा